Breaking News

देवरिया में हिंदू सम्राट दल का भव्य दुर्गा पूजा पंडाल, 151 महिलाओं की सामूहिक आरती बनी आकर्षण

Published on: September 25, 2025
the-grand-durga-puja-pandal-of-hindu-samrat-dal

जागृत भारत, देवरिया। नगर पालिका रोड स्थित हिंदू सम्राट दल द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। लगभग 30×36 फीट क्षेत्रफल और 20 फीट ऊंचाई वाले इस पंडाल के भीतर 12 फीट ऊंची मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। रंग-बिरंगी लाइटिंग, आकर्षक डिज़ाइन और साज-सज्जा से सजा यह पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

151 महिलाओं की सामूहिक आरती

नवरात्र के पहले दिन से ही यहां 151 महिलाएं प्रतिदिन सुबह और शाम सामूहिक आरती करती हैं। बुधवार की शाम भी परंपरा को निभाते हुए महिलाओं ने एक साथ मां दुर्गा की आरती की। घड़ियाल-घंटियों की ध्वनि और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। आयोजकों का कहना है कि सामूहिक आरती इस पंडाल की पहचान बन चुकी है, जिसे देखने और इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।

2003 से जारी परंपरा

हिंदू सम्राट दल के अध्यक्ष मद्धेशिया ने बताया कि यह आयोजन 2003 से लगातार जारी है। शुरुआत कुछ कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से की थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आयोजन भव्य स्वरूप लेता गया। आज यह पूरे शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा आयोजनों में गिना जाता है।

नौ दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूरे नवरात्र में यहां भजन-कीर्तन, देवी गीत, प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होती हैं। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को यहां विशेष भीड़ उमड़ती है, जबकि दशहरे के दिन विसर्जन यात्रा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली जाती है।

सामाजिक एकजुटता का संदेश

इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह किसी एक संस्था या व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। पूरा कार्यक्रम आपसी सहयोग से होता है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक और श्रमदान से योगदान करते हैं। यही सामूहिक प्रयास समाज में भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता है।

सुरक्षा और व्यवस्था

भीड़ को देखते हुए आयोजन समिति ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। आने-जाने के लिए अलग मार्ग बनाए गए हैं और स्थानीय प्रशासन व पुलिस भी सक्रिय है।

नवरात्र के इन दिनों में नगर पालिका रोड का यह दुर्गा पूजा पंडाल धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक उत्साह और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम बन गया है। भव्य प्रतिमा, आकर्षक पंडाल और 151 महिलाओं की सामूहिक आरती इस आयोजन को खास बना रही है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

a-young-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-varia

वरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे का दरवाजा न खुलने पर हुआ खुलासा, पुलिस जांच में जुटी

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

high-court-jaati-rally-ban-fir-caste-restriction

हाईकोर्ट में राज्य सरकार का जवाब: जातीय रैलियों पर लगाई रोक, FIR में ‘जाति’ लिखने पर भी प्रतिबंध का आदेश

Leave a Reply