Breaking News

कैलिफोर्निया में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की US पुलिस की गोली से मौत

Published on: September 19, 2025
Indian software engineer shot dead

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई। मृतक की पहचान तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनका रूममेट के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। यह घटना 3 सितंबर को सांता क्लारा में हुई।

परिवार का आरोप – नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी से अन्यायपूर्ण निकाला गया था

मोहम्मद निजामुद्दीन ने अमेरिका जाने से पहले फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी। बाद में वे कैलिफोर्निया की एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। परिवार का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया था और वेतन में भी धोखाधड़ी की गई। निजामुद्दीन ने लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी से निकाले जाने की शिकायत की थी।

गोलीबारी से पहले रूममेट के साथ झगड़ा

निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने बताया कि उन्हें बेटे की मौत की खबर एक दोस्त से मिली। उनके अनुसार, रूममेट के साथ मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। घटना वाली जगह से पुलिस को दो चाकू बरामद हुए। परिवार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर शव को महबूबनगर लाने में मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस का बयान – चाकू से लैस था संदिग्ध

सांता क्लारा पुलिस के मुताबिक, उन्हें 911 पर चाकूबाजी की शिकायत मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और देखा कि एक शख्स (निजामुद्दीन) हाथ में चाकू लिए खड़ा था। पुलिस के निर्देश न मानने पर उसे गोली मार दी गई। अधिकारियों का कहना है कि निजामुद्दीन ने अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था, जिसके कारण रूममेट गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस प्रमुख कोरी मॉर्गन ने कहा,

“शुरुआती जांच से लगता है कि अधिकारी की कार्रवाई ने आगे की क्षति को रोका और कम से कम एक जान बचाई।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने निजामुद्दीन पर चार गोलियां चलाईं। घायल इंजीनियर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसका रूममेट फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है

 

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

Brijbhushan Singh's helicopter lost balance mid-air

बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर ने हवा में गवांई बैलेंस: पायलट ने खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, बोले – हम सब सुरक्षित हैं

bdc-rishiraj-pandey-death-road-accident-beti-ki-shaadi

बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे पिता को काल ने घेरा! पूर्व BDC सदस्य की बेकाबू कार से टक्कर में मौके पर मौत, बेटा गंभीर घायल

baughauchghat-masoom-yauon-shoshan-ashanka-case-filed

बघौचघाट: ईंट भट्टे पर सो रही 3 साल की मासूम अचानक गायब, गंभीर हालत में मिली बच्ची; यौन शोषण की आशंका पर केस दर्ज

upsssc-assistant-store-keeper-result-cut-off-declared

UPSSSC असिस्टेंट स्टोर कीपर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी! 200 पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

gorakhpur-bhai-ne-bahan-ko-mara-teen-lakh-vivad

₹3 लाख के लिए रिश्तों का कत्ल! भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या की, लाश बोरे में भरकर 70 KM तक बाइक से घूमता रहा; नीलम हत्याकांड की पूरी कहानी

jaunpur-illegal-conversion-racket-busted-4-arrested

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘चंगाई सभा’ की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, महिला समेत चार बाइबिल के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply