जागृत भारत: देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। प्लेटफॉर्म पर 5-6 किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जब यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंस्पेक्टर जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं।
कैसे हुआ विवाद
रविवार रात करीब 11 बजे अवध-असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी। तभी कुछ किन्नर ट्रेन में चढ़ गए और यात्रियों से जबरन पैसे मांगने लगे। एक यात्री ने इसकी शिकायत मौके पर मौजूद RPF इंस्पेक्टर आस मुहम्मद से कर दी। इंस्पेक्टर ने किन्नरों को चेतावनी दी तो वे गाली-गलौज पर उतर आए। देखते ही देखते और किन्नर भी वहां जुट गए और उन्होंने इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने लाठी-डंडों और पास में रखे कूड़ेदान से इंस्पेक्टर पर वार किया। पूरे प्लेटफॉर्म पर इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी आस मुहम्मद सादे कपड़ों में थे और जान बचाकर थाने की ओर भागे।
यात्रियों ने बचाने की कोशिश की
घटना के समय मौजूद यात्रियों ने इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों ने उन्हें भी मारपीट कर खदेड़ दिया। बाद में आरपीएफ जवानों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।
दो किन्नर हिरासत में
मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी हरकत में आई। एसपी जीआरपी गोरखपुर ने बताया कि देवरिया जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो किन्नरों को हिरासत में लिया गया है।
पहला मामला नहीं
रेलवे स्टेशनों पर किन्नरों द्वारा उत्पात मचाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई जगह ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में बिहार के मोतिहारी जिले के बापूधाम स्टेशन पर किन्नरों ने जमकर बवाल काटा था।



























































































































































































































































































































































































































1 thought on “देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का हंगामा, RPF इंस्पेक्टर की लाठी-डंडों से पिटाई, दो हिरासत में”