Breaking News

अलीगढ़ हादसा: सड़क पर पैदल जा रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला, गांव में आक्रोश

Jagrut Bharat
|
अलीगढ़

15 जून की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चार बच्चे खेत से लौटते समय सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में तीन किशोरी और एक चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या हुआ हादसे में?

घटना अलीगढ़ जिले के छर्रा-सांकरा मार्ग की है।
पीड़ितों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • करिश्मा (16)

  • वर्षा (16) पुत्री पप्पू सिंह

  • शिवानी (15) पुत्री जगदीश

  • अर्पित (4) पुत्र सत्येंद्र

चारों बच्चे अपने खेत से भूसा लेकर गांव ककरुआ नगला लौट रहे थे। तभी कस्बा दादों की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया।

राहगीरों की तत्परता और पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने ट्रैक्टर को रोक लिया, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को तत्काल छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।

  • शिवानी की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

  • बाकी तीनों घायलों का इलाज छर्रा सीएचसी पर जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

गांव में गुस्से का माहौल

इस दर्दनाक हादसे से गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार लोगों की जान ले रही है, और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment