देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक क्रिकेट खिलाड़ी को ट्रैक पर पत्थर से गेंदबाजी का अभ्यास करना भारी पड़ गया। अभ्यास के दौरान फेंका गया पत्थर चलती ट्रेन के एसी कोच की खिड़की से टकरा गया, जिससे एक यात्री घायल हो गया।
मामला गाड़ी संख्या 15007 का है। ट्रेन देवरिया से रवाना होने के बाद कोच बी-1 की सीट संख्या 46 पर बैठे यात्री आकाश चौरसिया ने शिकायत की कि चलते समय एक पत्थर उनकी खिड़की से टकराया। टक्कर से शीशा चटक गया और उसके टुकड़े उनके हाथ पर लग गए, जिससे हल्की चोट आई।
गोरखपुर जंक्शन पर सीनियर उप निरीक्षक अयूब खान और उनकी टीम ने जांच शुरू की और इसकी सूचना देवरिया आरपीएफ को दी। देवरिया से गोरखपुर के बीच आरओबी के नीचे की गई तलाशी में रेल पटरी के पास एक युवक बैठा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह क्रिकेट का खिलाड़ी है और ट्रैक से पत्थर उठाकर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा था।
युवक की पहचान दीपक कुमार (24), पुत्र स्वर्गीय राम अवध राम, निवासी मझवा, थाना मुफस्सिल, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई। उसे हिरासत में लेकर रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और 5 अगस्त को बनारस भेज दिया गया।