कुशीनगर के कसया क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पुलिस ने शुक्रवार देर शाम खुलासा किया। कसया पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर के उत्सव मैरिज हॉल और पर्ल होटल पर एक साथ छापा मारा, जिसमें 10 युवतियां और 6 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सीओ कसया कुंदन सिंह ने किया। पुलिस के अचानक पहुंचते ही दोनों होटलों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सूत्रों के अनुसार दोनों होटलों के संचालक मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कैसे हुई कार्रवाई?
शुक्रवार शाम को पुलिस को इन होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एनएच-28 किनारे स्थित उत्सव मैरिज हॉल पर पहली दबिश दी गई, जहां 6 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। इसके बाद टीम ने देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल पर छापा मारा, जहां से 4 युवतियां और 1 युवक को हिरासत में लिया गया।
कार्रवाई के बाद नायब तहसीलदार संदीप कुमार की निगरानी में दोनों होटलों को सील कर दिया गया है।
CO कसया का बयान
सीओ कुंदन सिंह ने बताया, “हमें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कसया क्षेत्र के कुछ होटल देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। इसी के तहत शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे होटल्स पर सख्त नजर रखी जाएगी।”
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के नाम पर गंदा धंधा
कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। ऐसे में होटलों का कारोबार तेजी से बढ़ा है। लेकिन इस बढ़ते होटल कारोबार की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन गिरोहों द्वारा स्कूल-कॉलेज की छात्राओं, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और अन्य जिलों जैसे देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती और बिहार से लड़कियों को बुलाया जाता है। इन युवतियों को कुछ समय तक होटल में रखकर फिर दूसरी जगह भेज दिया जाता है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, होटल मालिकों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई से कसया के होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।