Breaking News

इटावा: सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी और बेटी को देखकर अखिलेश यादव ने रुकवाया काफिला, भेजा अस्पताल

Jagrut Bharat
|
seeing-the-husband-wife

जागृत भारत । इटावा में शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंसानियत की मिसाल पेश की। इटावा-मैनपुरी मार्ग पर सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े पति-पत्नी और उनकी बेटी को देखकर उन्होंने अपनी 50-60 गाड़ियों का काफिला रुकवाया। कार से उतरकर घायलों का हाल जाना और तुरंत अपनी फ्लीट में मौजूद वीआईपी एम्बुलेंस से तीनों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, भरथना थाना क्षेत्र के मंडी रोड निवासी दीपचंद (52) पत्नी सुनीता (50) और बेटी शिवानी (16) के साथ स्कूटी से जसवंतनगर थाना क्षेत्र के भैसान गांव अपनी ससुराल जा रहे थे। छिमारा तिराहे पर तेज रफ्तार डस्टर कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बेटी को भी चोटें आईं।

अखिलेश यादव ने खुद दी कार्रवाई के निर्देश
हादसा देखने के बाद अखिलेश यादव ने मौके पर मौजूद सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी और कार्रवाई के निर्देश दिए। काफिले में मौजूद लोगों ने डस्टर चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद करीब 10 मिनट रुककर अखिलेश यादव इटावा के लिए रवाना हो गए।

परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे अखिलेश
अखिलेश यादव रक्षाबंधन के मौके पर अपने चाचा स्व. राजपाल यादव के इटावा स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी वाले घर में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ सांसद धर्मेंद्र यादव भी थे। राजपाल यादव का करीब 7 महीने पहले निधन हो गया था।

सैफई में बिताया दिन, परिवार और कार्यकर्ताओं से मिले
अखिलेश यादव शुक्रवार शाम लखनऊ से सैफई पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक खिलाड़ी को सम्मानित किया। महिलाओं से राखी भी बंधवाई। शनिवार सुबह करीब 8 किमी का सफर तय करने के बाद ही उन्हें यह हादसा दिखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मदद के लिए कदम बढ़ाया।

इटावा में जुटा यादव परिवार
आज के कार्यक्रम में अखिलेश यादव के अलावा डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, सांसद आदित्य यादव, अर्जुन यादव, टीना यादव और अदिति यादव भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:– अमेठी: पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर किया हमला, प्राइवेट पार्ट काटा, हालत गंभीर

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment