Breaking News

देवरिया में रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्या: एक साल से चल रहा था जमीन विवाद, प्रशासनिक लापरवाही से गई जान

Jagrut Bharat
|
Retired soldier beaten to death

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 65 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक रामदयाल कुशवाहा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ज़मीन विवाद बना जानलेवा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामदयाल कुशवाहा का गांव के प्राइमरी स्कूल के पास स्थित एक जमीन को लेकर बीते एक साल से विवाद चल रहा था। सोमवार को उसी भूमि पर विपक्षी पक्ष के लोग बोलेरो गाड़ी लेकर पहुंचे और वहां गाड़ी घुमाने लगे। रामदयाल ने इसका विरोध किया तो बात इतनी बढ़ गई कि विपक्षियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल रामदयाल वहीं गिर पड़े। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की टीम उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

मृतक के बेटे ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पिता काफी समय से जमीन विवाद को लेकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो आज उनके पिता जीवित होते।

मौके पर पहुंचा प्रशासन, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment