देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया। स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे अनील पांडेय अचानक सीट पर गिर पड़े और छाती में तेज दर्द की शिकायत करने लगे।
साथ में सफर कर रहे यात्रियों ने तुरंत रेलवे स्टाफ को सूचना दी। मौके पर मौजूद टीटीई और कोच अटेंडेंट ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेलवे कंट्रोल रूम को खबर दी। सूचना मिलते ही देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस तैयार रखी गई।
ट्रेन के रुकते ही अनील पांडेय को एंबुलेंस के जरिए देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आपातकालीन सेवा में भर्ती कर लिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। समय पर उपचार मिलने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।