नई दिल्ली/अटारी: बीएसएफ (BSF) के जवान पूर्णम कुमार साहू को आखिरकार पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। बुधवार को वे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटे। बीएसएफ अधिकारियों ने जवान की वापसी की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें फिलहाल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उनसे पूछताछ होगी और फिर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।
23 अप्रैल को गलती से की थी सीमा पार
40 वर्षीय पूर्णम साहू, जो पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात हैं, 23 अप्रैल को गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे। उस समय वे किसानों की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे थे और पेड़ के नीचे आराम करने के दौरान अनजाने में पाकिस्तानी इलाके में प्रवेश कर गए। वर्दी और हथियार से लैस जवान को पाक रेंजर्स ने तुरंत हिरासत में ले लिया।
फोटो वायरल कर चुका था पाकिस्तान
घटना के अगले दिन ही पाकिस्तान ने पूर्णम साहू की तस्वीरें जारी की थीं। एक फोटो में वे पेड़ के नीचे खड़े दिखे, जबकि उनकी राइफल और बैग जमीन पर थे। दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जिससे स्थिति की संवेदनशीलता और तनाव साफ झलकता था।
भारत और पाकिस्तान ने जवान-रेंजर का किया एक्सचेंज
जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे अटारी बॉर्डर पर जवानों की अदला-बदली हुई। भारत ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स को वापस सौंपा। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत के बाद यह एक्सचेंज संभव हो सका।
पश्चिम बंगाल का परिवार अब सुकून में
पूर्णम साहू पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार बेहद चिंतित था। उनका सात वर्षीय बेटा बार-बार पिता के लौटने की जिद करता था। अब जब साहू सुरक्षित लौट आए हैं, परिवार ने राहत की सांस ली है।
घटना की टाइमलाइन एक नजर में:
-
23 अप्रैल: पूर्णम साहू गलती से फिरोजपुर बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए।
-
पाक रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में लिया और तस्वीरें जारी कीं।
-
14 मई: पाकिस्तान ने जवान को भारत को सौंपा।
-
सूत्रों के अनुसार, भारत के सख्त रुख और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रभाव से पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा।
-
पाकिस्तानी रेंजर्स ने खुद सीमा पर जवान को बीएसएफ के सुपुर्द किया।
ये भी पढ़ें:– कान्स 2025: उर्वशी रौतेला के पैरट क्लच ने रेड कारपेट पर मचाया शोर, लेकिन ट्रोल्स की नज़र से नहीं बच पाईं
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- खेल की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- अध्यात्म व राशिफलकी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- राजनीति की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- अपराध व भ्रष्टाचार की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
1 thought on “पाकिस्तान ने BSF जवान पूर्णम कुमार साहू को लौटाया, 20 दिन बाद अटारी बॉर्डर से वतन वापसी”