Breaking News

गला दबाकर की गई हत्या, सुबह ही कर दिया अंतिम संस्कार – मेरठ में दहेज कांड

Jagrut Bharat
|
मेरठ

मेरठ — उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति ने रात में हत्या करने के बाद सुबह ही पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया। यह वारदात जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतमनगर की है।

मृतका के परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसका शोषण किया जा रहा था। विरोध करने पर पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मृतका के भाई ने अपने जीजा और उसके परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है, और मामले की गहन जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “गला दबाकर की गई हत्या, सुबह ही कर दिया अंतिम संस्कार – मेरठ में दहेज कांड”

Leave a Comment