लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। पारा थाना क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्षीय कारोबारी सुनील यादव ने पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से तंग आकर अपनी मां के सामने ही खुद को गोली मार ली। परिजन तुरंत उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घरेलू कलह और नशे की आदत बनी वजह
जानकारी के अनुसार, सुनील यादव बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते थे और परिवार में पत्नी से अनबन और घरेलू कलह लंबे समय से चल रही थी। रविवार को वह नशे की हालत में घर लौटे थे, जिस पर मां ने उन्हें डांटा। इस पर गुस्से में आकर सुनील ने देशी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला दी।
तीन बच्चों के पिता थे सुनील
घटना के समय पूरा परिवार घर पर मौजूद था। गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया और परिजन तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुनील यादव तीन बच्चों के पिता थे और कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव की वजह से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे।
पुलिस कर रही जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से देशी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।