लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पूरी तरह से सख्त हो गए हैं। शनिवार को बस्ती जिले के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई की वजह एक ऑडियो बना, जिसमें एक उपभोक्ता के साथ बिजली विभाग के अधिकारी की संवेदनहीन बातचीत सामने आई थी।
मंत्री शर्मा ने देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 1912 टोल फ्री नंबर जैसी तकनीकी व्यवस्थाएं मानवीय संपर्क का विकल्प नहीं हो सकतीं।
“अफसर फोन उठाना बंद कर चुके हैं”
मंत्री अरविंद शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “एक वरिष्ठ सांसद ने एक नागरिक की बातचीत का ऑडियो भेजा, जिसे सुनकर मैं हैरान हूं। अधिकारियों को कई बार कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें, लेकिन अब तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते।”
उन्होंने आगे लिखा, “मीटिंग में UPPCL चेयरमैन और वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि 1912 पर शिकायत की बाध्यता नहीं है, लेकिन वास्तविकता कुछ और है।”
मंत्री ने अफसरों को जमकर फटकारा
बुधवार को शक्ति भवन में हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल और प्रदेश के एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा,
“AC दफ्तर में बैठकर झूठी रिपोर्ट बनाना आसान है, लेकिन जमीनी हकीकत बेहद खराब है। आप लोग अंधे, बहरे और काने बनकर बैठे हो। यह कोई बनिए की दुकान नहीं, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस है।”
बस्ती में कार्रवाई, होटल कार्यक्रम में भी गुल हुई बिजली
बस्ती में सस्पेंशन: शनिवार को ऑडियो वायरल होने के बाद बस्ती के SE प्रशांत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया।
मुरादाबाद में लाइट गुल: 20 जुलाई को मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में फीता काटते समय बिजली चली गई। मंत्री बेहद नाराज हुए और कार्यक्रम स्थल पर ही पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
मंत्री की चेतावनी: सुधर जाओ, वरना परिणाम भयंकर होंगे
मंत्री ने साफ कहा, “बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जनता से सीधा संवाद करें, उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करें। अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।”
कर्मचारियों का विरोध और मंत्री की बेबसी
22 जुलाई को मुरादाबाद में बिजली कर्मचारियों ने मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंत्री आवास पर नारेबाजी के बीच उन्हें पुलिस सुरक्षा में बाहर निकाला गया। मंत्री ने हाथ जोड़कर प्रदर्शनकारियों से निवेदन किया और वाहन में बैठकर निकल गए।
विपक्ष का हमला: अखिलेश यादव का तंज
मानसून सत्र के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जहां-जहां ऊर्जा मंत्री जा रहे हैं, वहां-वहां बिजली गुल हो जा रही है। इससे सरकार की नाकामी उजागर हो रही है।”
यूपी में बिजली आपूर्ति को लेकर जनता परेशान है और अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने मोर्चा संभालते हुए सीधे कार्रवाई की है, लेकिन आने वाले समय में क्या बिजली विभाग की व्यवस्था सुधरेगी, यह देखना बाकी है।