जागृत भारत सलेमपुर (देवरिया)। सलेमपुर पशु चिकित्सालय में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने न केवल अस्पताल में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां कार्यरत पशु मित्र श्यामू कुमार (22) की बेरहमी से पिटाई भी कर दी। घायल पशु मित्र को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। मझौलीराज उपनगर वार्ड नंबर 6 निवासी श्यामू कुमार, जो सलेमपुर पशु चिकित्सालय में पशु मित्र के पद पर तैनात हैं, अपने कार्यस्थल पर मौजूद थे। तभी कुछ अराजक तत्व अचानक अस्पताल में घुस आए और श्यामू पर हमला कर दिया। उन्होंने अलमारियाँ, कुर्सियाँ और मेज़ें तोड़ दीं, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
करीब आधे घंटे तक अस्पताल में हंगामा होता रहा। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल श्यामू को पहले सीएचसी सलेमपुर लाया गया, जहां से गंभीर सिर चोट के चलते उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी व्यक्ति के कुत्ते की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने यह हमला किया। पुलिस ने कहा है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:– पर्यावरण संरक्षण हेतु पंचायतों का कार्बन न्यूट्रल होना आवश्यक : उपनिदेशक
1 thought on “कुत्ते की मौत के बाद पशु अस्पताल में अराजक तत्वों का उत्पात, पशु मित्र की पिटाई”