Breaking News

देवरिया में बैतालपुर चीनी मिल को चालू कराने की मांग, संघर्ष समिति का धरना 173वें दिन जारी

Jagrut Bharat
|
Pension of living woman

देवरिया: बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित कराने की मांग को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना कलक्ट्रेट में बुधवार को 173वें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर संघर्ष समिति नौ वर्षों से आंदोलन कर रही है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

धरने में इंद्रधर मणि त्रिपाठी, बैजनाथ दुबे, जयप्रकाश प्रसाद, बकरीदन उर्फ बरकत अली, राम इकबाल चौहान, कुलदीप पांडेय, शिवलोचन चौहान, विजय शंकर कर्मयोगी, जगदीश यादव, कामाख्या सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

समिति ने सरकार से जल्द से जल्द बैतालपुर चीनी मिल को चालू कराने की मांग की है और इस संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment