देवरिया: बैतालपुर चीनी मिल को पुनः संचालित कराने की मांग को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना कलक्ट्रेट में बुधवार को 173वें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर संघर्ष समिति नौ वर्षों से आंदोलन कर रही है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
धरने में इंद्रधर मणि त्रिपाठी, बैजनाथ दुबे, जयप्रकाश प्रसाद, बकरीदन उर्फ बरकत अली, राम इकबाल चौहान, कुलदीप पांडेय, शिवलोचन चौहान, विजय शंकर कर्मयोगी, जगदीश यादव, कामाख्या सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
समिति ने सरकार से जल्द से जल्द बैतालपुर चीनी मिल को चालू कराने की मांग की है और इस संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:– गोरखपुर में मिलावटी चायपत्ती का बड़ा खुलासा, कई जिलों तक फैला नेटवर्क
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- खेल की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- अध्यात्म व राशिफलकी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- राजनीति की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- अपराध व भ्रष्टाचार की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें