Breaking News

मुरादाबाद को सीएम योगी की सौगात: 1176 करोड़ की 110 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Jagrut Bharat
|
CM Yogi's gift to

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद पहुंचकर जिले को 1176 करोड़ रुपये की 110 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें बिलारी तहसील के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय समेत 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी बुधवार दोपहर 2:10 बजे बरेली से हेलिकॉप्टर द्वारा बिलारी तहसील के पीपली गांव पहुंचेंगे। यहां वह अटल आवासीय विद्यालय और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही बच्चों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:10 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचकर हनुमान वाटिका, वॉर म्यूजियम और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे।

शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री कांठ रोड स्थित 24वीं वाहिनी पीएसी में युवा उद्यमी योजना से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:40 से 7:25 बजे तक सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और जिले के कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे।

अगले दिन संभल दौरा
गुरुवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री मुरादाबाद से संभल जिले के बहजोई के लिए रवाना होंगे और लगभग सवा दो घंटे वहां रुकेंगे। वह बहजोई पुलिस लाइन का निरीक्षण करेंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे और डीएम कार्यालय समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उन्हें संभल कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। दोपहर 12:10 बजे सीएम बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment