बागपत (उत्तर प्रदेश) – जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आशा कार्यकर्ता अंजलि (43) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका अर्धनग्न शव एक बोरे में बंद हालत में उसके रिश्ते में देवर लगने वाले भूपेंद्र (44) के निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
पति ने मौसेरे भाई पर दर्ज कराया केस
अंजलि के पति चश्मवीर ने इस जघन्य वारदात का आरोप अपने मौसेरे भाई भूपेंद्र पर लगाया है। एफआईआर में उन्होंने आशंका जताई है कि अंजलि के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। परिवार वालों ने यह भी बताया कि अंजलि और भूपेंद्र के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर भी लंबे समय से विवाद चल रहा था।
पैसे लेने गई थी महिला, हुई हत्या
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि भूपेंद्र और अंजलि के बीच व्यक्तिगत संबंध थे और आर्थिक तंगी के कारण भूपेंद्र उसकी आर्थिक मदद करता था। घटना वाले दिन अंजलि उससे पैसे लेने गई थी, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र ने अंजलि पर हथौड़े से हमला कर उसकी जान ले ली।
बेटे ने बताई पूरी आपबीती
मृतका के बेटे ने बताया कि उसने कई बार मां को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिवार को उम्मीद नहीं थी कि वह भूपेंद्र के पास जाएगी, लेकिन जब काफी देर हो गई और वह नहीं लौटीं, तो परिजन खुद उसे खोजने निकले। जब वे पुलिस के साथ भूपेंद्र के निर्माणाधीन घर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—अंजलि का शव बोरे में बंद पड़ा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या, दुष्कर्म व साक्ष्य छिपाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।