Breaking News

लखनऊ में आंधी-तूफान का कहर: साइबर हाइट बिल्डिंग से गिरा छज्जा, युवक की मौत

Jagrut Bharat
|
Storm wreaks havoc in Lucknow

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। गोमती नगर के विभूति खंड स्थित साइबर हाइट बिल्डिंग से एक छज्जा गिरने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो बाराबंकी के शिव विहार कॉलोनी का निवासी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की शाम लखनऊ में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान रवि कुमार साइबर हाइट बिल्डिंग में स्थित एक पत्थर की दुकान के पास खड़ा था, तभी बिल्डिंग का जर्जर छज्जा तेज हवाओं की वजह से गिर पड़ा। छज्जे के मलबे के नीचे दबने से रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि रवि बीते 8 वर्षों से पत्थर की दुकान में काम कर रहा था और शुक्रवार को वह साइबर टावर में अपने दोस्त बृजेश से मिलने गया था। उसी दौरान यह हादसा हो गया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में मौजूद सभी जर्जर और खस्ताहाल इमारतों की तुरंत जांच कराई जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

विभूति खंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी हादसे की रिपोर्ट तलब की है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment