Breaking News

बरेली: होमगार्ड को कार के बोनट पर 5 KM तक घसीटने वाला आरोपी गिरफ्तार,

Jagrut Bharat
|
the-accused-who-dragged

उत्तर प्रदेश के बरेली में चौपुला चौराहे पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजीत कुमार को कार के बोनट पर टांगकर लगभग 5 किलोमीटर तक घसीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी दक्ष श्रीवास्तव के रूप में हुई है। कार में उसका साथी शिवेंद्र यादव भी मौजूद था। दोनों घटना के वक्त नशे की हालत में थे।

कांवड़ मार्ग में जबरन घुसने की कोशिश

घटना शनिवार रात 11:30 बजे की है, जब टीएसआई गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अजीत कुमार चौपुला पुल के पास ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार वन-वे और रॉन्ग साइड से कांवड़ियों के मार्ग में घुसने की कोशिश करने लगी। भीड़भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए होमगार्ड अजीत कुमार ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने रफ्तार तेज कर दी। जान बचाने के लिए होमगार्ड कार के बोनट पर चढ़ गया, लेकिन आरोपी ने कार रोकने के बजाय उसे तेज़ी से दौड़ाना शुरू कर दिया।

आईसीसीसी की मदद से आरोपी पकड़ाया

इस घटना की जानकारी वायरलेस पर प्रसारित होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की मदद से कार नंबर ट्रेस किया गया और आरोपी को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। आरोपी दक्ष श्रीवास्तव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, लापरवाही से वाहन चलाना और जानलेवा हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

इन ख़बरों को भी अवश्य पढ़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment