Breaking News

Saudi Arabia Alcohol Policy Change: अब सऊदी अरब में कुछ जगहों पर मिलेगी शराब, 73 साल पुरानी पाबंदी में बदलाव

Jagrut Bharat
|
Saudi Arabia Alcohol Policy Change

सऊदी अरब, जो अब तक इस्लामिक सख्त कानूनों और शरीयत के कड़े पालन के लिए जाना जाता था, अब एक ऐतिहासिक बदलाव की ओर कदम बढ़ा रहा है। जहां कभी शराब का नाम लेना भी गुनाह माना जाता था, अब वहां के कुछ चुनिंदा स्थानों पर शराब परोसी जा सकेगी। हालांकि यह बदलाव सीमित और नियंत्रित होगा, लेकिन यह सऊदी की छवि में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम माना जा रहा है।

73 साल बाद खत्म हो रही सख्ती?

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार 2026 तक 600 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर शराब की बिक्री की योजना बना रही है। हालांकि, इस्लाम में शराब हराम मानी जाती है और सऊदी सरकार इसे लेकर काफी सतर्क है, इसलिए कई प्रतिबंध अब भी जारी रहेंगे

शराब कहां और किसे मिलेगी?

  • शराब केवल फाइव-स्टार होटलों, हाई-एंड रिसॉर्ट्स, डिप्लोमैटिक जोन, और कुछ बड़े टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में परोसी जाएगी।

  • यह सुविधा सिर्फ विदेशी पर्यटकों और प्रवासियों के लिए होगी।

  • सऊदी नागरिकों के लिए शराब अब भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

  • सिर्फ हल्की शराब जैसे बीयर, वाइन और साइडर की इजाजत होगी। वोडका, रम और व्हिस्की जैसे स्ट्रॉन्ग ड्रिंक्स अब भी बैन रहेंगे।

  • शराब घरों, बाजारों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगी।

  • केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर प्रशिक्षित स्टाफ के जरिए ही शराब परोसी जाएगी।

अगर किसी ने नियम तोड़े, तो सऊदी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

क्यों हो रहा है यह बदलाव?

यह कदम सऊदी अरब की ‘विजन 2030’ योजना का हिस्सा है। इस योजना के तहत:

  • सऊदी अरब तेल पर निर्भरता को कम कर टूरिज्म और वैश्विक निवेश को बढ़ावा देना चाहता है।

  • देश 2030 एक्सपो और 2034 फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी कर रहा है, जिसके लिए इसे वैश्विक मानकों के अनुसार ढालने की कोशिश की जा रही है।

क्या मुसलमानों को भी मिलेगी शराब?

नहीं, सऊदी सरकार का साफ कहना है कि मुस्लिम नागरिकों को शराब की अनुमति नहीं होगी। ये बदलाव सिर्फ गैर-मुस्लिम पर्यटकों और प्रवासियों तक सीमित रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment