उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। धौलपुर (राजस्थान) की एक महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार किया है। यह किशोर पिछले आठ वर्षों से अपनी ताई से रंजिश मान रहा था, क्योंकि उसे यकीन था कि उसके पिता की हत्या में ताई का हाथ है।
कोर्ट से लौटते समय मारी गोली
पुलिस के अनुसार, मृतका अपने पति से लंबे समय से विवाद के चलते मायके में रह रही थीं। 18 जुलाई को वह अदालत से तारीख के बाद घर लौट रही थीं, जब सुनसान रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई। उनके पिता ने दामाद, देवर और अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
सीसीटीवी से खुला राज
हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक युवक को बाइक से जाते देखा गया, जिसने चेहरा ढक रखा था। आगे के फुटेज में एक जगह उसका चेहरा साफ नजर आया। जब परिजनों को फोटो दिखाया गया तो वे दंग रह गए—वह युवक कोई और नहीं, मृतका का नाबालिग भतीजा निकला।
आठ साल पहले पिता की हत्या का चश्मदीद था आरोपी
पुलिस पूछताछ में 16 वर्षीय आरोपी ने बताया कि आठ साल पहले उसके पिता की हत्या हरियाणा में हुई थी और शव तक गायब कर दिया गया था। उसकी मां और ताई उस मामले में आरोपी थीं। उस वक्त वह केवल आठ साल का था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद था और सब कुछ देखा था। तभी से वह अपनी ताई से गहरा बदला लेना चाहता था।
ताऊ, चाचा और फूफा के साथ रची साजिश
किशोर ने बताया कि ताई तलाक नहीं दे रही थीं, जिससे ताऊ को हर महीने 11 हजार रुपये देने पड़ते थे। इससे नाराज ताऊ, चाचा और फूफा ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। एक जुलाई को भी हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन वह असफल रहा। आखिरकार 18 जुलाई को सुनसान रास्ते पर उसने ताई को गोली मार दी। एक के बाद एक चार गोलियां दागी गईं।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। किशोर दसवीं कक्षा का छात्र है और अपने अन्य भाई-बहनों से अलग रहता था। पुलिस अब अन्य साजिशकर्ताओं की तलाश में जुटी है।