Breaking News

देवरिया: बैडमिंटन खेलते समय डॉक्टर के भाई की हार्ट अटैक से मौत, स्टेडियम में टहलने-व्यायाम के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

Published on: December 23, 2025
deoria-stadium-badminton-heart-attack-doctor-brother-death

जागृत भारत | देवरिया के रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैडमिंटन खेलते समय एक युवक अचानक कोर्ट पर गिर पड़ा। साथ मौजूद लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक की मौत प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से हुई प्रतीत हो रही है।

मृतक की पहचान शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. समीर यादव के छोटे भाई अमरेश यादव (42) के रूप में हुई है। अमरेश यादव प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी सुबह स्टेडियम में टहलने और व्यायाम के लिए पहुंचे थे। नियमित रूप से फिटनेस पर ध्यान देने वाले अमरेश पहले कुछ देर टहलते रहे, इसके बाद बैडमिंटन कोर्ट में खेलना शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेल के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे कोर्ट में ही गिर पड़े। आसपास मौजूद खिलाड़ियों और परिचितों ने बिना देरी किए उन्हें उठाया और तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अमरेश यादव के अचानक निधन की सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन गहरे सदमे में हैं। रिश्तेदारों, मित्रों और परिचितों का उनके घर पहुंचना शुरू हो गया, सभी शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। अमरेश के असामयिक निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि शहर के खेल प्रेमियों और जान-पहचान वालों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

उधर, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भी शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अमरेश यादव को श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके सरल स्वभाव और अनुशासित जीवनशैली को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। यह दुखद घटना अचानक होने वाले हृदयाघात के प्रति लोगों को सतर्क रहने का संदेश भी दे गई है।

गोपालगंज: थावे भवानी मंदिर चोरी कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, करोड़ों के आभूषण बरामदगी की तलाश जारी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Read Also

thawe-bhawani-temple-theft-1-08-crore-mastermind-arrested

गोपालगंज: थावे भवानी मंदिर चोरी कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, करोड़ों के आभूषण बरामदगी की तलाश जारी

महुआडीह थाना क्षेत्र में

देवरिया के महुआडीह में चोरी की दो वारदातों का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

kisan-samman-diwas-cm-yogi-tribute-charan-singh-lucknow

Lucknow: किसान सम्मान दिवस पर CM योगी ने अन्नदाता किसानों को दिए उपहार, महिला कृषक सम्मानित

deoria-rail-accident-averted-bus-stuck-railway-track-fog

देवरिया में कोहरे के बीच बड़ा रेल हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर फंसी निजी बस, समय रहते रोकी गई मालगाड़ी

up-cabinet-decision-kashi-vindhya-region-seven-districts

यूपी कैबिनेट का बड़ा फ़ैसला : पूर्वी यूपी को विकास की नई रफ्तार, सात जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र

up-weather-fog-cold-wave-orange-alert-school-closed

यूपी मौसम अलर्ट : कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 25 दिसंबर से चलेगी पहाड़ों की पछुआ हवा; कई जिलों में स्कूल बंद

Leave a Reply